Uttar Pradesh: yogi govt getting jute coats stitched for cattle |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
With the knock of winter, the Yogi government in Uttar Pradesh is putting the safety of cows on priority. The Ayodhya Municipal Corporation of the state is preparing to sew 1200 joot coats to protect the cows of Goshal from winter. BJP leader and Mayor Hrishikesh Upadhyay informed about this effect.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गायों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रख रही है। योगी सरकार ने गायों को सर्दी से बचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. सरकार गायों के लिए जूट कोट सिलवाने जा रही है. बता दें कि अयोध्या नगर निगम ने गोशाल की गायों को सर्दी से बचाने के लिए 1200 जूट के कोट सिलवाने की तैयारी कर रहा है। अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सामान्य रूप से गायों को सर्दी से बचाने के लिए कोट सिलवाने पर विचार कर रहे हैं।

#UttarPradesh #YogiGovt #Cow
Recommended