Five Trillion Dollar Economy पर RBI के पूर्न गवर्नर Rangrajan ने कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
On the economic front, the Modi government has received a setback again. Former RBI Governor C. Rangarajan says that the country's economy is not good. Former RBI Governor C. Rangarajan said that 2025 from the current growth rate There is no question of becoming a $ 5,000 billion economy. Soon after taking office in the second term, the Modi government has set a target of taking the economy to $ 5 trillion in the next five years. But given the current economic situation, it is difficult to achieve.

आर्थिक मोर्चे पर घिरी मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा है।भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।RBI के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने कहा कि मौजूदा विकास दर से 2025 में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का सवाल ही नहीं है। दूसरे कार्यकाल में पद संभालने के तुरंत बाद मोदी सरकार ने अगले पांच सालों में अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए इसे हासिल करना मुश्किल लग रहा है।

#IndianEconomy #RBI #FiveTrillionDollarEconomy
Recommended