AUS vs PAK No-ball controversy:Pat Cummins delivery has left commentators stunned | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Pat Cummins delivery has left commentators stunned, with the umpires electing to dismiss Mohammad Rizwan, despite vision appearing to show a no-ball.No part of Cummins’ foot was behind the line, which would deem it to be an illegal delivery.According to the International Umpire Accreditation Program, if the third umpire has any doubt about a front foot no-ball, the benefit of the doubt will go to the bowler, if the vision is inconclusive.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम पर खेला जा रहा है, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़ कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी, 75 पर पहला विकेट गंवाने के बाद टीम ने 5 विकेट सिर्फ 94 के स्कोर पर गंवा दिए, पाकिस्तान का छठा विकेट मो. रिजवान के रूप में गिरा, पैट कमिंस ने उनका विकेट निकाला, लेकिन रिजवान के विकेट को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है, रिप्ले में साफ नजर आया कमिंस का पैर लाइन के आगे था फिर भी थर्ड अंपायर ने इसे आउट दे दिया।

#AUSvsPAK #1stTest #Noballcontroversy #PatCummins
Recommended