IGI एयरपोर्ट पर पायलट का ड्रेस पहनकर घूम रहा था युवक, 15 बार कर चुका है फर्जीवाड़ा
  • 4 years ago
new-delhi/igi-airport-cisf-arrested-fake-pilot-of-lufthansa-airlines

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीआईएसएफ की टीम ने एक विदेशी एयरलाइंस ( लुफ़्तासा एयरलाइंस ) के नकली फ्लाइट कैप्टन को गिरफ्तार करके उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस के अनुसार लुफ्थांसा एयरलाइन के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर आदित्य सिंह पठानिया को एक पैसेंजर पर संदेह हुआ, जो फ्लाइट कैप्टन की वेशभूषा में नजर आया। उसके पास लुफ्थांसा एयरलाइंस के कैप्टन का आई कार्ड भी था।

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा सूचना मिलने पर सीआईएसएफ की टीम ने उस संदेहास्पद व्यक्ति को पूछताछ की तो उसकी पहचान राजन मधुबानी के रूप में हुई, जो दिल्ली के वसंत कुंज का रहने वाला निकला। जब एयरपोर्ट पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की उसने कोलकाता से वर्दी सिलवाई थी और नेम प्लेट बनवाया था। वह 15 बार इस तरह वर्दी में सफर कर चुका है।

Recommended