Gregory Mahlokwana claims Wickets Bowling With Both Arms in Mzansi Super League 2019|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Gregory Mahlokwana of South Africa bowling with both arms, in fact, he got a wicket on both occasions in a single game of ongoing MSL 2019. Gregory Mahlokwana takes wickets with both arms: The Blitz’s spinner yielded success with both hands against Durban Heat. Mahlokwana, who started as an off-spinner to left-hand opening batsman Sarel Erwee, bowled left-arm spin against Heat captain Dane Vilas who is a right-hand batsman.

दुनिया में ऐसे कई गेंदबाज हुए हैं. जिन्होंने अपने अजीबोगरीब एक्शन से सभी को चौंकाया है. तेज गेंदबाजों में सोहैल तनवीर, मलिंगा बड़ा नाम है. जबकि स्पिन गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स का नाम जहन में आता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही गेंदबाज के बारे में जो अपने एक्शन की वजह से सुर्खियों में है. जी हाँ, इस गेंदबाज का नाम है ग्रेगरी माहलोकवाना. इन दिनों साउथ अफ्रीका में आईपीएल के तर्ज पर आधारित म्जांसी सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट चल रहा है. केपटाउन ब्लिट्ज और डरबन हीट के बीच हुए मुकाबले में ग्रेगरी माहलोकवाना ने न सिर्फ अपने एक्शन से बल्कि विकेट लेकर भी सबको चकित कर दिया. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर विकेट अपने नाम किया.

#PaulAdams #MSL2019 #GregoryMahlokwana
Recommended