Rajsthan के इस Sanskrit School में पढ़ते हैं 80 फीसदी मुस्लिम बच्चे। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Even though the trend of students towards Sanskrit is decreasing in the contry, but there is a school in the Jaipur where there is a lot of enthusiasm among Muslim students to learn Sanskrit. Their enthusiasm can be gauged from the fact that 80 percent of the students here are Muslim. 222 Muslims are among the 277 students of Jaipur State Government Thakur Harisingh Shekhawat Mandawa Entrance Sanskrit School. Sanskrit has become a way of life for the students here.

देश में भले ही संस्कृत के प्रति विद्यार्थियों का रुझान कम हो रहा है, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक संस्कृत स्कूल ऐसा है जिसमें पढ़ने वाले 80 फीसदी विद्यार्थी मुस्लिम हैं। यहां भाषाएं किसी बंधन में नहीं दिखती और संस्कृत के प्रति मुस्लिम विद्यार्थियों की मोहब्बत इस कदर है कि वे संस्कृत में ही कॅरियर बनाना चाहते हैं. स्कूल की छात्राएं संस्कृत की ही शिक्षिकाएं बनना चाहती हैं.

Recommended