Arvind Kejriwal बोले- Delhi में आसमान साफ, Odd-Even की जरूरत नहीं | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Delhi CM Arvind Kejriwal says there's no longer a need for an odd-even scheme as the weather in the capital has cleared up. The road-rationing rule came into effect on November 4 as Delhi's air quality reached "severe" levels, and ended on November 15. Kejriwal had said a decision on extending the measure would be taken on November 18.

दिल्ली में ऑड ईवन योजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को साफ कर दिया कि अब राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है. उन्होंने दिल्लीवालों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि अब मौसम साफ हो गया है. अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने शहर की वायु गुणवत्ता के ‘‘गंभीर श्रेणी'' में पहुंच जाने के चलते चार नवंबर से इस ऑड ईवन योजना लागू की थी.जो 15 नवंबर को खत्म हो गई.
Recommended