Gautam gambhir blames MS Dhoni for missing out century in 2011 World Cup | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Gautam Gambhir who played a vital role in India s 2011 World Cup victory revealed why he felt three runs short of achieving a personal landmark in the title clash against Sri Lanka at the Wankhede Stadium in Mumbai Gambhir took the crease when India were reeling at 31 for 2 after losing the crucial wickets of Virender Sehwag and Sachin Tendulkar The former cricketer then stitched a 109-run partnership with MS Dhoni before being dismissed by Thisara Perera in the 42nd over of the match for 97 Gambhir admitted that while he was batting strong at 97 Dhoni reminded him about the triple-figure mark and that made him conscious which eventually led to his dismissal.

क्रिकेट इतिहास में अगर उन पलों की बात की जाये जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता तो उनमें से एक होगा भारतीय टीम का साल 2011 में विश्व कप जीतना...एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 28 साल बाद अपना दूसरा वनडे क्रिकेट विश्व कप जीता था..गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि 2011 विश्व कप फाइनल में एमएस धोनी के चलते वह अपना शतक पूरा कर पाने में नाकाम रहे थे...एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा मैं जब भी किसी युवा खिलाड़ी से बात करता हूं या जब भी मुझसे विश्व कप फाइनल में 97 रन पर आउट होने का सवाल पूछा जाता है तो मैं हमेशा यही कहता हूं कि 97 से पहले मैनें अपने स्कोर की तरफ देखा भी नहीं था..मैं अपने निजी स्कोर के बजाय श्रीलंका की ओर से दिये गए लक्ष्य की ओर देख रहा था...मुझे याद है जब ओवर खत्म हुआ तो एमएस धोनी मेरे पास आये और मुझे बताया कि मैं शतक से महज 3 रन दूर हूं..मुझे सिर्फ 3 रन आराम से बनाने हैं और मेरा शतक पूरा हो जाएगा

#GautamGambhir #MSDhoni #WorldCup2011
Recommended