India vs Bangladesh,1st Test : Virat Kohli takes a right DRS to send Mominul Haque pavilion|वनइंडिया
  • 4 years ago
Virat Kohli takes a right DRS decision during the second innings of the Indore test match. Mohammed Shami got the wicket of Bangladeshi Skipper Mominul Haque. He scored only 7 runs and failed to impress on his Test debut as captain. It was fuller length, hit on the pads, and Shami convinced his captain to take DRS. Kohli took DRS and Shami got wicket.

बांग्लादेश की दूसरी पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद शमी ने मोमिनुल हक को एक लेंथ बॉल फेंका. बॉल की गति और मूवमेंट को मोमिनुल हक सही से भांप नहीं पाए. और गेंद सीधे जाकर पैड पर लगी. इसके बाद मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू के लिए जोरदार अपील की. मगर, अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया. लेकिन, शमी को भरोसा था कि गेंद सीधे स्टंप को जाकर लग रही है. लिहाजा, उन्होंने कप्तान विराट कोहली को रिव्यू लेने के लिए कहा. कोहली ने शमी से बॉल की हाईट को लेकर पूछा और इसके बाद डीआरएस उन्होंने ले लिया. रिव्यू में जब थर्ड अंपायर ने देखा तो गेंद सीधे स्टंप को हिट कर रही थी. लिहाजा, मैदानी अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. और उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए आउट दिया. बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक 7 रन बनाकर आउट हुए.

#INDvsBAN #MominulHaque #Indore #Shami
Recommended