India vs Bangladesh, 1st Test : Ishant Sharma gets warning from Umpire | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Team India's Pacer Ishant Sharma gets warning from the umpire for going into danger zone. Ishant was moving into the danger zone again and again. Marais Erasmus warned him twice, not to break the rules. Ishant was trying to create rough areas, so that the spinner could get help. This planning worked very well in South Africa Series. However, If a bowler moves into the danger zone for the third time after getting warned, he will not be able to bowl in further innings.

पहली पारी के 53वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही ईशांत ने मुशफिकुर रहीम को गेंद फेंकी. अंपायर मॉरिस एरासमस ने उन्हें दूसरी बार वॉर्निंग दी और डैंजर जोन में जाने से मना किया. नियम के मुताबिक़, अगर कोई भी गेंदबाज तीन बार ये गलती करता है. तो फिर, उन्हें उस पारी में आगे गेंदबाजी करने को नहीं दिया जाता है. आपको बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. महज 31 रन भीतर ही मेहमान के तीन विकेट गिरा दिए.

#TeamIndia #IshantSharma #INDvsBAN
Recommended