Not Deepak Chahar, Ekta Bisht is the first Indian to take Hat-trick in T20 International|वनइंडिया
  • 4 years ago
Deepak Chahar's sensational bowling figures of 3.2-0-7-6 brought Bangladesh down on its knees but the pacer isn't the first Indian bowler to claim a T20I hat-trick. Indian Women Cricket Team Spinner Ekta Bisht is the first Indian to take Hat-trick in T20I. Ekta Bisht achieved the feat seven years ago in a T20I match against Sri Lanka.

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में दीपक चाहर ने लाजवाब प्रदर्शन किया. दीपक चाहर ने हैट्रिक सहित सात रन देकर छह विकेट अपने नाम किये. इसके बाद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दीपक को बधाई दी. कैप्शन में लिखा, "टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने दीपक चाहर." शायद, बीसीसीआई ने ट्वीट करने में जल्दबाजी कर दी. मगर, ऐसा नहीं है. दीपक चाहर भारत के दूसरे खिलाड़ी बने, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. आपको बता दें, दीपक से पहले भारतीय महिला स्पिनर एकता बिष्ट ने हैट्रिक ली थी. एकता बिष्ट ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2012 में ये कारनामा किया था.

#EktaBisht #DeepakChahar #TeamIndia
Recommended