अयोध्या में Ram Mandir के पुजारी को लेकर छिड़ी बहस, VHP ने सुझाया बद्रीनाथ मॉडल। वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
After the Supreme Court verdict on the Ayodhya dispute, the way for the construction of Ram temple has been cleared. But now a new debate has arisen among the people about the construction of the grand temple of Shri Ram. Who will be the people in the trust that runs the temple. Who will get the right to worship? Meanwhile, the Vishwa Hindu Parishad demands that there should be no representation of the government in the trust. The VHP wants the Badrinath model to be adopted to protect the worship system from familism.

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन अब लोगों के बीच में श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर नई बहस छिड़ गई है. मंदिर को संचालित करने वाले ट्रस्ट में कौन-कौन लोग होंगे. पूजा करने का अधिकार किसे मिलेगा. इस बीच विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि ट्रस्ट में सरकार का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए. वीएचपी चाहता है कि पूजा पद्धति को परिवारवाद से बचाने के लिए बद्रीनाथ मॉडल अपनाया जाए.

#Ayodhyaverdict #VHP #RamMandir
Priest
Recommended