News Bulletin Today | Ayodhya Verdict | Top Headlines | 09 November Top News | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Supreme Court of India is set to deliver its historic ruling in the politically sensitive case of Ram Janmbhoomi-Babri Masjid land dispute at 10:30 am today. The case, which has spanned centuries of religious history and languished in the legal system for almost seven decades, is finally expected to see a closure, as a five-judge Constitution Bench headed by Chief Justice Ranjan Gogoi pronounces its verdict.

सबसे चर्चित केस राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10:30 बजे फैसला सुनायेगा. ये फैसला मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच सुनाएगी. फैसले से पहले पूरे देश में सुरक्षा चाकचौबंद हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हर हरकत पर पुलिस और सुरक्षाबलों की नजर है. बता दें संविधान पीठ ने 16 अक्ट्रबर को इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. पीठ ने छह अगस्त से लगातार 40 दिन इस मामले में सुनवाई की. अयोध्या में धारा 144 लागू है. अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है. सरकार ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है. अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

#TopNews #Headlines #LatestNews

Recommended