Delhi Police के रडार पर ये चार Lawyers, हो रही तलाश | वनइंडिया हिन्दी
  • 4 years ago
Delhi police identify the four accused lawyers with help of viral video on social media. The incidents of violence took place in Tis Hazari, Karkardooma and Saket court. A video of a policeman on an official visit to Saket Court was being thrashed by a man appeared to be a lawyer has gone viral on social media, After that An FIR has been registered against accused lawyers.

दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद बिगड़े हालात पर अब एक्शन लेने का काम शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस और वकीलों के झगड़े में पुलिस के हाथ कई ऐसे वीडियो हाथ लगे हैं जिसमें कुछ वकील पुलिसकर्मियों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने चार वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली पुलिस इन आरोपी वकीलों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। लेकिन सभी चारों वकील दो और चार नवंबर के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों में एक महिला वकील भी शामिल है।

#Delhipolice #Policelawyers #TisHazaricourtclash
Recommended