Maharashtra में सियासी घमासान पर Shiv sena का एक और बड़ा बयान | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Shiv Sena leader Sanjay Raut spoke on his meeting with NCP chief Sharad Pawar. He said, The kind of situation that is prevailing in Maharashtra, all political parties are talking to each other, except Shiv Sena and BJP.

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना और एनसीपी के बीच बातचीत को लेकर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में जो सियासी हालात हैं उसमें सभी दल एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं और संपर्क में हैं सिर्फ बीजेपी और शिवसेना को छोड़कर। बीजेपी के साथ बातचीत को लेकर भी संजय राउत ने कहा कि न तो उन्होंने बातचीत शुरू की है और ही खत्म हुई है। ये सब अफवाह है।

#Maharashtraelection #shivsena #bjp

Recommended