World Military Games : Anandan Gunasekaran win 3 gold medals for India | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Indian para-athlete Anandan Gunasekaran won three gold medals at the recent World Military Games in Wuhan, China, running with a prosthetic leg.The Indian Army soldier, who lost his left leg in a mine blast near Jammu and Kashmir in 2008, claimed the top honours in the men’s disabled 100m and 400m IT1 event as well as the men’s disabled 200m IT1 event.The 32-year-old national champion’s next aim is the Tokyo 2020 Paralympics. He has to take part in a selection trial to qualify for the games.

सेना में सूबेदार आनंदन गुणासेकरन ने सच कर दिखाया है..इस सूबेदार की कहानी लोगों के लिए प्रेरणादाई है..गुणासेकरन ने LOC पर हुए एक धमाके में अपना बायां पैर गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने जिंदगी से हार नहीं मानी और रनिंग शुरू की..आपको बता दे गुणासेकरन ने वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाकर देश का झंडा फिर बुलंद किया है..गुणासेकरन 2005 में भारतीय सेना में शामिल हुए..जनवरी 2008 में इनकी तैनाती लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर की गई..पांच महीने बाद 4 जून को गुणासेकरन अपनी यूनिट के जवानों के साथ बॉर्डर पर वायर फेंसिंग के लिए रूटीन चेकिंग पर थे..इसी दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने गुणासेकरन की पूरी जिंदगी बदल दी
Recommended