Chile protest पर पूरी दुनिया की नजर टिकी, क्या ये एक बड़े संघर्ष का संकेत है | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In Chile, people's anger against the government over social and economic inequality is increasing. More than a million people took to the streets on Friday to demand the resignation of President Sebastian Pinera and economic reforms. This is believed to be the largest anti-government demonstration in Chile so far. The President said in a tweet that he has heard the message. At the same time, the President himself has described these demonstrations as positive and also a means of change.

चिली में सामाजिक और आर्थिक असमानता को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के इस्तीफे और आर्थिक सुधारों की मांग को लेकर शुक्रवार को दस लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए। चिली में यह अब तक का सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन माना जा रहा है। राष्ट्रपति ने ट्वीट के जरिये कहा कि उन्होंने संदेश सुन लिया है। साथ ही राष्ट्रपति ने खुद इन प्रदर्शनों को सकारात्मक और बदलाव का जरिया भी करार दिया है।

#ChileProtest #WorldNews
Recommended