क्या राहुल गांधी ने कही थी लंदन बसने की बात!

  • 5 years ago
इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से जुड़ा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चले जाऊंगा। 13 अक्टूबर को इस वीडियो को अकाली दल से विधायक मंजिंदर एस सिरसा ने ट्वीट किया। इसके बाद कई यूजर्स ने इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है। 

जब दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने इसकी पड़ताल की तो दूसरी कहानी सामने आई। दरअसल, वायरल वीडियो राहुल गांधी की महाराष्ट्र के लातूर में दी गई स्पीच को एडिट करके फैलाया जा रहा है। यह स्पीच उन्होंने 13 अक्टूबर को दी थी।

- ओरिजिनल स्पीच में राहुल गांधी ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का जिक्र किया था और उन्हें स्वदेश लाने की मांग रखी थी। इस पार्ट को एडिट कर दिया गया।

- वीडियो में राहुल कहते हुए सुनाई देते हैं कि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी आराम से सो सकते हैं, उन्हें कोई डर नहीं। इस पार्ट को हटा दिया गया है। इसके बाद वे कहते हैं कि कुछ नहीं होगा। मैं लंदन चले जाऊंगा। मेरे बच्चे चले जाएंगे और अमेरिका में पढ़ेंगे। भारत से कोई लेनादेना नहीं।

- बाद में राहुल ये भी कहते हुए सुनाई देते हैं कि मैं नरेंद्र मोदी का दोस्त हूं। मेरे पास हजारों-करोड़ों रुपए हैं। मैं किसी भी वक्त जा सकता हूं। यह भारत की वास्तविकता है।

- पड़ताल से साबित होता है कि राहुल गांधी ने ये बातें नीरव मोदी और माल्या के संबंध में कहीं थीं लेकिन उनके वीडियो को एडिट करके ऐसे प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है जैसे उन्होंने खुद के लिए ये बातें कहीं हों। इससे साबित होता है कि सोशल मीडिया का दावा झूठा है।

Recommended