Diwali 2019 पर जानें मां लक्ष्मी की पूजा विधि और पूजा का समय | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The festival of Diwali is celebrated on the new moon day of Kartik month. This time, the festival of Diwali will be celebrated across the country on 27 October. Goddess Lakshmi is worshiped on this day. This day is considered very auspicious to get the blessings of Goddess Lakshmi. It is believed that on the day of Diwali, Maa Lakshmi enters the house in the light of lamps. It is also believed that on the return of Lord Shri Ram to Ayodhya, people welcomed him with ghee.

कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। इस बार 27 अक्टूबर को देश भर में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि दिवाली के दिन दीपों की रोशनी में मां लक्ष्मी घर में आती है। ये भी मान्यता है कि प्रभु श्री राम की अयोध्या वापसी पर लोगों ने उनका स्वागत घी के दिये जलाकर किया।

#Diwali2019 #LaxmiPuja

Recommended