Diwali 2019 : इस दीवाली शुगर पेशेंट भी खा सकेंगे मिठाई, बस करना होगा ये काम | Boldsky
  • 5 years ago
As much as the twinkling of lights of Diwali is done, the sweetness in the festival makes sweets. A festival without sweets cannot be imagined. Unless the mouth is sweet on Diwali, the fun of the festival remains faded. Diwali has the highest tension among diabetics. Seeing the dishes of the festival, mouth watering is bound to happen. Controlling this gagged tongue becomes a bit difficult. If there is a diabetes patient in your home too, do not take tension. Here we are giving some tips which by following you will be able to celebrate healthy and tasty Diwali.

दीवाली की रौनक जितनी रोशनी की जगमगाहट से होती है, उतना ही त्‍योहार में मिठास भरने का काम मिठाईयां करती है। बिना मिठाईयों के त्‍योहार की कल्‍पना भी नहीं की जा सकती हैं। जब तक दीवाली पर मुंह मीठा नहीं होता है तो त्‍योहार का मजा फीका ही रह जाता है। दिवाली पर सबसे ज्यादा टेंशन डायबिटीज वालों की होती है। फेस्टिवल की डिशेज़ देखकर मुंह में पानी आना तो लाजिमी हैं। इस चटोरी जीभ पर कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है। अगर आपके घर में भी कोई डायबिटीज का मरीज है तो टेंशन न लें। यहां हम कुछ टिप्स दे रहे जिसे फॉलो कर आप हेल्दी और टेस्टी दिवाली मना सकेंगे।

#Diwalimithai #Diwali2019 #Diwalisugerfree
Recommended