डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी

  • 5 years ago
पंजाब कांग्रेस की फूट आज जगजाहिर हो गई है। पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। डा. कौर मंगलवार को एक कार्यक्रम में वेरका पहुंची थीं। यहीं उन्होंने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। वह बोलीं कि वह अब सिर्फ समाजसेवी हैं और सोशल वर्कर के तौर पर वह पंजाब के लिए लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कान भरे हैं, इसलिए सिद्धू का मंत्रालय बदला गया था।

Recommended