India vs South Africa, 3rd Test : Rohit Sharma hits Stunning Six on Lungi Ngidi Ball |वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
The short ball directed at the head of the batsmen is one of those deliveries that can often prove to be extremely disconcerting for batsmen when bowled by a genuinely quick bowler. Many batsmen are dismissed when they fail to get out of the way of the ball or defend against it. Rohit Sharma is master in playing Pull Shot. Many times, Hitman has sent the ball out of the ground on Lungi Ngidi.

रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया. रोहित ने छक्के साथ डबल सेंचुरी ठोकी. एक गुड लेंथ डिलीवरी पर रोहित ने शानदार छक्का लगाया. और टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी पूरा किया. आपको बता दें, उस ओवर में लुंगी एंगीडी गेंदबाजी कर रहे थे. दोहरा शतक पूरा करने के बाद रोहित ने ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं लिया. इसके बाद तीसरी गेंद एक बार फिर छोटी गेंद रोहित शर्मा को लुंगी एंगीडी ने फेंकी. नतीजे में कोई बदलाव नहीं आया. पुल शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा ने डीप स्क्वायर लेग के उपर से छक्का दे मारा.

#LungiNgidi #RohitSharma #INDvsSA #RanchiTest
Recommended