India vs South Africa 3rd Test: Virat Kohli become Anrich Nortje's maiden Test wicket|वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Virat Kohli's struggles to get the Decision Review System (DRS) call right as batsman in Test cricket continues as the India captain failed to make good use of the review in the ongoing 3rd Test between India and South Africa in Ranchi on Saturday.Virat Kohli was given out for 12 after the India captain was trapped in front in the 16th over on Day 1. Anrich Nortje got the ball to tail into Kohli after the India captain leaned forward with very little foot movement.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजमान टीम ने 25 साल के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को डेब्यू का मौका दिया। नॉर्टजे के लिए डेब्यू मैच बेहद निराशाजनक रहा और वो मैच के दौरान 100 रन खर्च करके कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। लेकिन सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए टीम मैनेजमेंट ने उनपर एक बार फिर विश्वास जताया और उन्होंने रांची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सस्ते में पवेलियन भेजकर उस उस खराब प्रदर्शन की भरपाई कर ली। विराट कोहली नॉर्टजे के टेस्ट करियर का पहले शिकार बने। पुणे में नाबाद दोहरा शतक जड़ने वाले विराट केवल 12 रन की पारी खेल सके।रांची में विराट को आउट करते ही नॉर्टजे टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाने वाले चौथे और तीसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं।

#IndiavsSouthAfrica #3rdTest #ViratKohli #AnrichNortje
Recommended