Virender Sehwag Birthday: International Career | Wealth | Lifestyle |Records | Wife| वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Virender Sehwag needs no introduction. One of the most destructive batsmen in the history of cricket, the former Indian cricketer is from a different league altogether. He has been the Vice-Captain of the Indian team, Delhi Ranji team, as well as IPL team Delhi Daredevils, his list of records, is almost infinite, and don’t even get started on his centuries! The man was invincible on the field and not he is killing it on social media with his wit.

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को अनाज व्यापारी के घर में नयी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन में संयुक्त परिवार में अपने भाई-बहन, अंकल, आंटी और 16 भाइयो के साथ बिताया। साल 2008 में सहवाग टेस्ट मैच में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. यह मैच उन्होंने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. सहवाग के नाम 2009 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बना ।

#VirenderSehwag #Viru #VirenderSehwagBirthday
Recommended