America Mexico border dispute case में 311 भारतीयों का सपना हुआ चकनाचूर | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
311 Indians who have been dreaming of fulfilling their every wish by staying illegally in America have been sent back home. All these people were secretly preparing to enter the US from Mexico. In such a situation, the millions of rupees of these Indians were drowned, the trouble and the shame of being deported had to be suffered from above. Indeed, Mexico on Thursday deported these Indians for illegally entering and staying at the country's border. These people were preparing to enter the US from Mexico.

अमेरिका में अवैध तरीके से रहकर अपनी हर ख्वाहिश को पूरा करने का सपना देख रहे 311 भारतीयों को स्वदेश वापस भेज दिया गया है। ये सभी लोग चुपके से मेक्सिको से अमेरिका में घुसने की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में इन भारतीयों के लाखों रुपये तो डूबे ही, परेशानी और डिपॉर्ट किए जाने की शर्मिंदगी ऊपर से झेलनी पड़ी। दरअसल, मेक्सिको ने गुरुवार को इन भारतीयों को अवैध रूप से देश की सीमा में प्रवेश करने और रहने के कारण deport कर दिया। ये लोग मेक्सिको से अमेरिका में घुसने की तैयारी में थे।

#America #Mexico #IndianPeople

Recommended