दुर्गा उत्सव में नुसरत जहां के डांस की सच्चाई

  • 5 years ago
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला धुनुची नृत्य करते नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आने वाली महिला टीएमसी सांसद नुसरत जहां हैं। इसमें कहा जा रहा है कि नुसरत जहां दुर्गा उत्सव के दौरान धुनुची नृत्य कर रही हैं। फेसबुक और ट्वीटर पर और भी बहुत से यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे नुसरत जहां का बताया। लेकिन जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो दूसरी कहानी सामने आई।

- वास्तव में वीडियो में नजर आने वाली महिला टीएमसी सांसद नुसरत जहां नहीं, बल्कि प्रोफेशनल कथक डांसर रश्मि मिश्रा हैं। उन्होंने 6 अक्टूबर को मुंबई में धुनुची नृत्य की प्रस्तुती दी थी।

- गूगल पर कीवर्ड्स सर्चिंग से हमें 8 अक्टूबर को यूट्यूब पर अपलोड वह वीडियो भी मिल गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसके कैप्शन में लिखा था 'बेस्ट धुनुची नाच विनर 2019'। 

- रश्मि मिश्रा ने भी इस वीडियो को अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर 7 अक्टूबर को अपलोड किया। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम पोवई बंगाल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव के उपलक्ष्य में हुआ था।

- हमारी पड़ताल में डांस वीडियो को नुसरत जहां का बताने वाला दावा झूठा है। 

Recommended