सबसे बड़े एनाकोंडा के मरने का सच

  • 5 years ago
सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अफ्रीका की अमेजन नदी में दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा पाया गया। इसे अफ्रीका के रॉयल ब्रिटिश कमान्डोज द्वारा मार दिया गया। मैसेज में कहा जा रहा है कि ये एनाकोंडा 257 लोगों और 2325 जानवरों को अपना शिकार बना चुका था। इसकी लंबाई 134 फीट और वजन 2067 किलो है। यूजर ने एनाकोंडा की तस्वीर भी शेयर की है। इसके आसपास कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं।

- पड़ताल से पता चला कि सोशल मीडिया जो तस्वीर शेयर की जा रही है वो असली नहीं, बल्कि फोटोशॉप्ड है, बल्कि इसके साथ में दी जा रही जानकारी भी फैक्ट्स से काफी दूर है।

- पहला ये कि अमेजन नदी अफ्रीका में नहीं है, बल्कि दक्षिण अमेरिका में है। दूसरा फैक्ट- किसी भी विश्वसनीय न्यूज प्लेटफॉर्म ने ऐसी कोई खबर नहीं प्रसारित की, जो इस एनाकोंडा के बारे में बताती हो।

- तीसरा फैक्ट-अफ्रीका रॉयल ब्रिटिश कमांडोज नाम का कोई इंस्टीट्यूट नहीं है।

- नेशनल जियोग्राफी के मुताबिक, ग्रीन एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप है, जो 30 फीट लंबा है। जबकि वायरल पोस्ट में एनाकोंडा की लंबाई 134 फीट बताई गई है। रिवर्स सर्च में हम एनाकोंडा की वह फोटो भी मिल गई, जिससे छेड़छाड़ कर वायरल इमेज बनाई गई है। दोनों को देखकर इसे आसानी से समझा जा सकता है।

हमारी पड़ताल से स्पष्ट होता है कि पिछले कई सालों से सोशल मीडिया में प्रचारित-प्रसारित की जा रही यह स्टोरी झूठी है।

Recommended