GARHWA--झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटि. गढवा द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

  • 5 years ago
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटि. गढवा द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन
किया गया। प्रेस वार्ता में झा०म०मो० जिला कमिटि के अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि
गढ़वा विधायक श्री सत्येन्द्रनाथ तिवारी, गढवा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को झाँसा
देकर वोट लेने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे है। सोमवार को विधायक द्वारा
रमकण्डा प्रखंड, चिनियाँ प्रखंड, मेराल प्रखंड में हजारों लोगों को राशन कार्ड बनवा देने,
पेंशन दिला देने का झांसा देकर इकट्ठा किया गया और परेशानी में डाला गया। आमलोगों
को यह कहकर बुलाया गया था कि सभी का राशन कार्ड विधवा पेंशन, वृद्धा पेशन और
विकलांग पेंशन प्रखंड कार्यालय में विधायक द्वारा स्वीकृत करा दिया जाएगा, परन्तु लोगों
को धोखा में डाला गया। किसी का भी राशन कार्ड नहीं बना और न ही पेंशन स्वीकृत
किया गया। वर्तमान विधायक विगत 10 वर्षों से राशन कार्ड, पेंशन आदि दिलाने का कार्य
नहीं किये, लोंगों को एक चापाकल तक नहीं दिए और न ही आवास निर्माण (कॉलोनी)
स्वीकृत कराए। अब जबकि चुनाव आचारसंहिता लागू होने में कुछ दिन लगभग 10 दिन
बचे हुए है, आम जनता को झूठा आश्वासन देकर प्रखंड कार्यालय में जमा कर ठगने का
कार्य कर रहे है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में मैं विधायक के साथ रहकर रात-दिन
मेहनत कर जे०वी०एम० टिकट पर उन्हें जिताने का काम किया था, परन्तु इनका झूठा,
फरेब, मक्कारी को देखते हुए विगत विधानसभा चुनाव 2014 में जे0एम0एम0 पार्टी में
माननीय श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में शामिल हुआ। माननीय श्री मिथिलेश
कमार ठाकुर निःस्वार्थ भाव से लगभग 12 वर्षों से गढ़वा: रंका विधानसभा क्षेत्र के आम
जनता की सेवा करते आ रहे है। गरीबों का इलाज, गरीब बच्चों की पढ़ाई, गरीब-गरूआ
की सहायता गर्मी के दिनों में पानी पिलाने टेंकरों से जल आपूर्ति कराना, गरीबों के शादी
- विवाह में क्षमतानुसार मदद करना जैसे कार्य लगातार करते आ रहे है परन्तु वर्तमान
विधायक सिर्फ छलने का काम करते है। विधायक से आम जनता पूरी तरह निराश है।
आम जनता श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का एक मात्र विकल्प के रूप में देख रही है।
आम जनता से कटे हुए है, डालटनगंज में रहते है आम जनता को इनसे भेट
ही थी परन्तु दस वर्षों के बाद इन्हें आम जनता की याद आ रही है, यह
तक नहीं हो पाती थी, परन्तु दस वर्षों के बाद इन्हें आम
इनकी नौटंकी है।

Recommended