सहारनपुर: 11 बच्चों को स्कूल ले जा रही ऑटो को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बिखर गया बस्ता, एक की मौत

  • 5 years ago
roadways-bus-collision-in-tempu-student-killed-in-saharanpur

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसमें एक स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना के बाद बस चालक बस को लेकर भागने लगा तो राह चलते लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार को जलालपुर के समीप हुआ है। यहां सहारनपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने ओवर टेक करते हुए टेंपो को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे के बाद टेंपो चालक सभी घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल लाया जिसमें चिकित्सक डॉ. राजेश ने शाहजहांपुर निवासी करीब आठ वर्षीय आहद पुत्र इकराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नौ वर्षीय आदर्श पुत्र राजेश तथा सात वर्षीय नयन पुत्र संजय को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।


Recommended