4 मीटर लंबा किंग काेबरा पकड़ने में लगा 1 घंटा

  • 5 years ago
क्राबी प्रांत। थाइलैंड में 4 मीटर का किंग कोबरा रेस्क्यू किया गया। टीम के मुताबिक, अब तक पकड़े गए सांपाें में ये सबसे बड़ा। इसे एक ड्रेनेज पाइप के अंदर से पकड़ा गया। लेकिन इसके लिए करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। सांप का कुल वजन 15 किलो था। कोबरा को दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप माना जाता है।

Recommended