Sourav Ganguly होंगे BCCI के New President, आज करेंगे नामांकन | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Former captain of the Indian cricket team Sourav Ganguly is set to become the chairman of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) .. This decision has been taken on Ganguly at a meeting in Mumbai on Sunday .. It is being told that during the meeting, the post of the Chairman of the Board After much discussion on the name of Sourav Ganguly, it was agreed… Let me tell you that at this time CK Khanna is the acting president of BCCI… Not a source of Cricket Association "We have decided that Ganguly will be the new president of the BCCI ..

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI का अध्यक्ष बनना तय है..रविवार को मुंबई में एक बैठक में गांगुली को लेकर ये फैसला किया गया है..बाताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान बोर्ड के अध्यक्ष पद को लेकर काफी चर्चा के बाद सौरव गांगुली के नाम पर सहमति बनी..आपको बता दें कि इस वक्त सीके खन्ना बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं..क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने कहा, "हमने तय किया है कि गांगुली BCCI के नए अध्यक्ष होंगे..
Recommended