BJP-RSS में इस मामले को लेकर ठनी, देशभर में विरोध पर उतरे कार्यकर्ता | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Bharatiya Janata Party and the Rashtriya Swayamsevak Sangh are considered close to each other. But there have been reports of estrangement between the two. According to the information, there is no consensus among the BJP and the Sangh about the regional comprehensive economic partnership ie RCEP. The draft is believed to be in its final stages. Recently, Sangh chief Mohan Bhagwat had said that the Center will not gain much from this agreement

भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक दूसरे का करीबी माना जाता है। लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार रीजनल कॉप्रिंहेंसन इकॉनोमिक पार्टनरशिप यानि आरीईपी को लेकर भाजपा और संघ में आम सहमति बनती नहीं दिख रही है। माना जा रहा है कि यह मसौदा अपने आखिरी चरण में है। हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि केंद्र को इस समझौते से कुछ खास हासिल नहीं होगा, जिसके दो दिन बाद भाजपा की ओर से कहा गया है कि भारत बंद अर्थव्यवस्था नहीं हो सकती है, कई अहम क्षेत्र देश को आगे ले जाने के लिए सजग हैं।

#RSS #BJP #RCEP #MohanBhagwat

Recommended