तिरुपति के पुजारी और उसकी 3 बेटियों की शादी का सच

  • 5 years ago
सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसने कई सोने की चेन और आभूषण पहन रखें हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह शख्स तिरुपति बालाजी मंदिर का पुजारी है। सोशल मीडिया का दावा है कि इन्होंने, अपनी तीनों बेटियों को 125 किलो सोना दिया।

- सोशल मीडिया पर वायरल पाेस्ट में एक पुरुष सोने के आभूषणों से लदा हुआ नजर आ रहा है। इसी फोटो में दुल्हन के लिबास में बैठी तीन युवतियां भी नजर आ रही हैं, जिन्होंने सोने के आभूषण पहन रखे हैं।

- इस फोटो के साथ लिखा गया है कि 'तिरुपति बालाजी मंदिर के पंडित की तीन बेटियों की शादी का फोटो। तीनों के सोने के गहनों का वजन 125Kg है'।

- फेसबुक पर मीना कुमारी नाम की यूजर ने इसे 2018 में भी शेयर किया था। तब से अब तक यह 67 हजार बार से ज्यादा शेयर हो चुकी है।

- जब दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने इस खबर की जांच की तो दूसरी कहानी सामने आई। पड़ताल में हमें पाकिस्तान में रहने वाले अमजद सईद का फेसबुक पेज मिला। फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वो रावलपिंडी में रहता है और उसने खुद को ज्वेलरी महल का सीईओ बताया है।

- हमें उसकी कई ऐसी फोटोज मिलीं, जिसमें वे अपने आभूषणों को दिखाता नजर आ रहा है। वह गोल्डन मेन के नाम से फेसबुक पेज भी रन करता है, जिसमें 28 हजार फॉलोअर्स हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी में भी इसका इंटरव्यू आ चुका है।

- वहीं जो तीन महिलाएं फोटो में नजर आ रही हैं, इनकी तस्वीर पिछले तीन सालों से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। BuzzFeed के अप्रैल 2016 के एक आर्टिकल में हमें यही फोटो मिली।

- पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल पोस्ट का दावा गलत है। फोटो में नजर आने वाला शख्स तिरुपति बालाजी मंदिर का पुजारी नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी है।

Recommended