Dussehra के दिन देश को मिलेगा Rafale, Rajnath Singh फ्रांस में भरेंगे उड़ान | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
After flying high in the indigenous fighter aircraft Tejas, now the Defense Minister Rajnath Singh is going to fly in the French fighter aircraft Rafael on 8 October. On the occasion of Dussehra, when the Indian Air Force is busy with its Foundation Day celebrations, France will hand over the first Rafale aircraft to India in the presence of Singh at a grand ceremony held in France.

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उंची उड़ान भरने के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरने जा रहे है। दशहरा के अवसर पर जब भारतीय वायुसेना अपनी स्थापना दिवस के समारोह में व्यस्त होगी तब फ्रांस में आयोजित एक भव्य समारोह में सिंह की मौजूदगी में फ्रांस भारत को पहला राफेल विमान सौंपेगा... हालांकि, रक्षा मंत्री की आधिकारिक यात्रा के साथ ही ये शक्तिशाली विमान वायुसेना में शामिल हो जाएगा, लेकिन भारत में इसकी पहली खेप मई, 2020 से पहले नहीं आएगी।
Recommended