विदिशा पुलिस को देख छत पर चढ़ा आरोपी

  • 5 years ago
विदिशा पुलिस को देख छत पर चढ़ा आरोपी, मरने की दे रहा है धमकी। पुलिस ने जिस आरोपी को रेस्क्यू करके नीचे उतारा है, उसको धीरेंद्र नामक लसूडिया के जवान ने ₹50,000 देने की बात कही और कहा कि तेरा पूरा केस हम लड़ेंगे। पैसे उसकी मां के हाथ में देने के बाद आरोपी नीचे आया है और अपने आप को पुलिस के हवाले किया है ।लसूड़िया पुलिस के धीरेंद्र कि इसमें काफी अहम भूमिका रही। ओमेक्स सिटी में छुपा था आरोपी विदिशा से भागा आरोपी को पुलिस पकड़ने पहुँची।

Recommended