Gear up: मोटरसाइकलों पर शुरू हुआ फेस्टिव डिस्काउंट

  • 5 years ago
फ़ेस्टिव सीजन में स्लेस और डिस्काउंट की भरमार लगी है ऐसे में बजाज की अधिकतर बाइक्स पर 6 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट मिल रहा है। ये ही नहीं बल्कि 5 फ्री सर्विस और 5 साल की फ्री वॉरंटी मिल रही है।
आपको बता दें कि ये ऑफर बजाज सीटी100, बजाज प्लैटिना, पल्सर रेंज व डोमिनार 400 पर उपलब्‍ध हैं ।
अगर आप भी नयी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं या इस त्योहार के सीजन में किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो यही सही मौका है इन ऑफर्स का लाभ उठाने का। ये ऑफर कंपनी31 अक्टूबर तक देगी बाकी जानकारी देखें इस विडियो में।

Recommended