ट्रैक पर गिरा धावक, दूसरे ने सहारा देकर फिनिश लाइन पार कराई

  • 5 years ago
खेल डेस्क. आईएएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गिनी-बिसाउ के धावक ब्रैमा सुंसर दाबो कोई मेडल नहीं जीत सके, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। 5000 मीटर रेस के दौरान अरुबा के धावक जोनाथन बुस्बी थकान के कारण ट्रैक पर गिर गए थे। मेडिकल स्टॉफ ने उन्हें व्हीलचेयर पर भी बैठा दिया था। तभी दाबो ने बुस्बी को उठाया और सहारा देते हुए फिनिश लाइन पार कराई।

Recommended