शारदीय नवरात्रि 2019 : मंदिर में बिना तेल बाती सालों से जल रही मां की ज्योति | Boldsky
  • 5 years ago
Jwaladevi Temple is located in Shaktinagar which is 119 km from Robertsganj in Sonbhadra district, Uttar Pradesh. The Jwaladevi temple is dedicated to Goddess Jwala Ji . This is an age old Ashtagrih temple of Jwala Devi & one of the 51 Shaktipeethas of India.

ज्वाला देवी का मंदिर भी के 51 शक्तिपीठों में से एक है जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कालीधार पहाड़ी के बीच बसा हुआ है । शक्तिपीठ वे जगह है जहा माता सती के अंग गिरे थे। शास्त्रों के अनुसार ज्वाला देवी में सती की जिह्वा (जीभ) गिरी थी। बता दें कि इस मंदिर में सालों से मां की ज्योति बिना तेल और बाती के जल रही है।

#Navaratri2019 #Shardiyanavaratri #Jwaladevimandir
Recommended