Pakistan Willing to play Bilateral Series With India anywhere | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
India and Pakistan have not played any bilateral series since 2012. The tensed relations between the two countries has affected cricket as well and both the teams face each other only in the ICC events or in the Asia Cup. However, the Pakistan Cricket Board’s (PCB) CEO Wasim Khan has expressed that they are willing to play against the arch-rivals and are trying for the same.


भारत से क्रिकेट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान बेचैन हैं. और ये बेचैनी उनके बयानों में साफ़ तरह से देखी जा सकती है. जी हाँ, पीसीबी के सीइओ वसीम खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम भारत के साथ कहीं भी क्रिकेट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. वसीम खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीरिज की इच्छा जताई है. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक संबंध ठीक नहीं है. आए दिन दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर गोलीबारी की खबरें आती रहती है. इन रंजिशों के बीच दोनों देशों के बीच कोई भी क्रिकेट सीरिज होना लगभग असंभव है.

#PCB #INDvsPAK #WasimKhan
Recommended