MS Dhoni's unavailability: Back Injury during World Cup claimed to be the reason | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
MS Dhoni is injured, which is the reason behind his unavailability at the moment. It is learnt that Dhoni went to the World Cup carrying a back injury that got aggravated during the course of the tournament. Also, during the World Cup, he picked up a wrist injury. The former India captain is expected to be fit by November,Dhoni wasn’t part of India’s limited-overs squad for the tour of West Indies. He wasn’t included in the team for the recently concluded three-match home T20 international series against South Africa either.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया से बाहर रहने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वे लगभग ढाई महीने से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. साथ ही उनके भविष्‍य को लेकर भी कई तरह की बातें कही जा रही हैं, अब सामने आया है कि वे अभी चोटिल हैं और इसी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं, इंडियन एक्‍सप्रेस ने खबर दी है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान धोनी जब वर्ल्‍ड कप में खेल रहे थे तब वे पीठ में चोट से जूझ रहे थे. टूर्नामेंट के दौरान उनकी चोट बढ़ गई, साथ ही उनकी कलाई भी चोटिल हो गई।

#MSDhoni #MSDhoniInjury #MSDhoniunavailability
Recommended