Sharad Pawar पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार !, ED ने किया Money Laundering का केस दर्ज | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
ED files case against Sharad Pawar for money laundering . The Enforcement Directorate has registered a case of money laundering against NCP chief Sharad Pawar and his nephew in the Maharashtra State Cooperative Bank scam. At the same time, Sharad Pawar has said that he has no problem with going to jail.

महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। वहीं, शरद पवार ने अपने ऊपर लगे आरोप पर कहा है कि उन्हें जेल जाने से कोई पेरशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता होगी क्योंकि मुझे यह अनुभव कभी नहीं मिला। अगर किसी ने मुझे जेल भेजने की योजना बनाई है, तो मैं इसका स्वागत करता हूं। पवार ने व्यंग्यात्मक लहजे में केंद्रीय एजेंसी को उस बैंक से संबंधित मामले में नाम घसीटने के लिये "धन्यवाद" दिया, जिसके वह "ना तो सदस्य हैं और न ही किसी भी तरह से इसके निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल हैं।"

#SharadPawar #EnforcementDirectorate #MaharashtraStateCooperativeBank
Recommended