ट्रम्प ने मोदी को कहा- फादर ऑफ इंडिया
  • 5 years ago
संयुक्त राष्ट्र आम सभा के इतर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ट्रम्प ने एक बार फिर मध्यस्थता का रुख अपनाया और मोदी-इमरान की मुलाकात की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके अच्छे नतीजे निकलेंगे। पाक प्रायोजित आतंकवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी इस मामले को देख लेंगे। द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रम्प ने भरोसा दिलाया कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौता जल्द होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को अमेरिकी रॉक स्टार एल्विस प्रेस्ली जैसा लोकप्रिय बताया और मोदी को फादर ऑफ नेशन कहा। 
Recommended