Loud Music बजाने पर अब दूर से ही कट जाएगा चालान ! | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Now if there is a loud DJ playing in your neighborhood and you are sleepless, do not worry. Delhi Police will detect it and reach challan. The Delhi Police will be provided with a device that will identify the sound and locate its source and make it possible to reach it via GPS. Commissioner Amulya Patnaik wants the device to be operational before Diwali so that noise from firecrackers can be controlled.

अब अगर आपके पड़ोस में जोरशोर से डीजे बज रहा है और नींद हराम हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली पुलिस खुद ही इसे डिटेक्ट करके चालान काटने पहुंच जाएगी। दिल्ली पुलिस को ऐसी डिवाइस उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे साउंड को पहचान कर उसके स्रोत का पता लगाया जाएगा और जीपीएस के माध्यम से वहां तक पहुंचना मुमकिन होगा। कमिश्नर अमूल्य पटनायक चाहते हैं कि दिवाली से पहले यह डिवाइस ऑपरेशनल हो जाए ताकि पटाखों से होने वाले शोर पर लगाम लगाई जा सके।

#LoudMusic #LoudMusicChallan #DelhiPolice

Recommended