'मोस्ट वांटेड' दाऊद इब्राहिम - पड़ताल

  • 5 years ago
गुंडे से माफिया डॉन तक का सफर, दाऊद का पाकिस्तान कनेक्शन ,
पाकिस्तान का समधी है दाऊद, ISI करती है हिफाजत, आतंक का सरपरस्त
'मोस्ट वांटेड' दाऊद इब्राहिम
* मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड। अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित।
* 27 दिसंबर, 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरि में जन्म।
* वर्ष 2010 की फोर्ब्स सूची के मुताबिक दुनिया तीसरा मोस्ट वांटेड अपराधी।
* अमेरिका द्वारा जारी आतंकवादियों की सूची में भी दाऊद का नाम।
* आतंकवाद, हत्या, फिरौती, जालसाजी, धोखाधड़ी आदि अपराधों में संलिप्त।
* भारत, दुबई, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों में करोड़ों रुपए का काला कारोबार।
* जर्मन संसद पर विस्फोट के षड्‍यंत्र में भी वांछित।
* विदेश से टेलीफोन और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अपने कारोबार को संचालित करता है दाऊद इब्राहिम।
* दाऊद के पास 12 पासपोर्ट हैं।


दाऊद के खास गुर्गे
* दाऊद के सभी भाई अनीस इब्राहिम, नूर हक उर्फ नूरा इब्राहिम, इकबाल इब्राहिम, मुस्तकीम इब्राहिम, हुमायूं इब्राहिम उसके काले कारोबार को बढ़ाने में सहयोग करते हैं। इनमें से नूरा की मौत हो चुकी है। छोटा शकील, मुस्तफा डोसा समेत कई अन्य लोग भी दाऊद के लिए काम करते हैं।

आतंक का सरपरस्त
* इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा को मदद उपलब्ध करवाने का आरोप।
* अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से करीबी संबंध।

Recommended