Nirmala Sitharaman के ऐलान के बाद Sensex में 1600 अंकों की तेजी, Rupee में भी उछाल | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Finance Minister Nirmala Sitharaman on Friday delivered a major tax bonanza to domestic businesses and manufacturing firms, lowering corporate tax rates to one of the lowest levels in Southeast Asia and allowing new manufacturers to avail minimum corporate tax at 15 per cent.

देश में आर्थिक मंदी की खबरों के बीच आज एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई घोषणाएं की. वित्त मंत्री ने इस दौरान कॉरपोरेट टैक्स में छूट का एलान किया. वित्त मंत्री के एलान के बाद शेयर बाजार में तेजी देखी गई है. पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में गिरावट चल रही थी..लेकिन केंद्र सरकार के इस ऐलान के साथ ही शेयर बाजार गुलजार हो गया।

#ShareMarket #NirmalaSitharaman #EquityMarket
Recommended