बेरोजगार ग्रामीणों ने गंदे तालाब को अंडरवॉटर सेल्फी हॉट-स्पॉट में बदला

  • 5 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. स्थानीय लोगों ने मिलकर इंडोनेशिया के एक गांव की तस्वीर बदल दी है। 15 साल पहले गंदगी, बेरोजगारी और गरीबी से जूझते अंबेल पोंगोक गांव को अब एक नामी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है। ग्रामीणों में मिलकर यहां के एक गंदे और प्रदूषित तालाब को अंडरवॉटर सेल्फी हॉट-स्पॉट में तब्दील कर दिया है। गांव का हर परिवार अंडरवॉटर सेल्फी हॉट-स्पॉट से रोजाना 2500 रुपए महीना कमा रहा है। इस तालाब का इंस्टाग्राम अकाउंट हैं जिस पर 40 हजार से अधिक फॉलोवर हैं। कभी गरीब गांव कहा जाने वाला अंबल पोंगोक आज इंडोनेशिया के 10 धनी और समृद्ध गांवों की लिस्ट में शामिल है।

Recommended