Uber App में खामी खोजने वाले Indian Hacker को Uber ने दिया इतने लाखों का इनाम | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Indian ethical hacker and founder of App Secure, Anand Prakash, has managed to find the key bug in the app of the company Uber, which provides app based cab service. To find this flaw, Uber has given them a reward of $ 6,500, or about Rs 4.6 lakh. Hackers could have wrongly exploited the loopholes that Uber has discovered in Uber. This is not the first time he has found such a bug in Uber's app. Earlier too, he had discovered such a bug in the Uber app that anyone could take advantage of and get an unlimited ride

ऐप बेस्ड कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर के ऐप में भारतीय एथिकल हैकर और ऐप सिक्योर के फाउंडर आनंद प्रकाश ने अहम बग खोजने में कामयाबी हासिल की है। इस खामी को खोजने के लिए उबर ने उन्हें 6,500 डॉलर यानी करीब 4.6 लाख रुपये का इनाम दिया है। आनंद ने उबर में मौजूद जिस खामी का पता लगाया है उसका हैकर्स गलत फायदा उठा सकते थे। ये कोई पहली बार नहीं जब उन्होंने उबर के ऐप में ऐसा बग ढूंढा है। इससे पहले भी उन्होंने उबर ऐप में ऐसा बग खोजा था जिसका फायदा उठा कर कोई अनलिमिटेड राइड ले सकता था।

#Uber #UberAPP #AnandPrakash #Indianethicalhacker
Recommended