पीवणा सांप जो इंसान की छाती पर बैठकर मुंह में छोड़ता है जहर, एक परिवार को 19 बार बना शिकार

  • 5 years ago
Desert Snake Pivna Attack on a Family in Sedwa Barmer Rajasthan


ाड़मेर। राजस्थान के सरहदी इलाके बाड़मेर में दूर-दूर फैले रेत के समंदर में इस बार जमकर बारिश हुई है। बारिश के साथ ही यहां के सेड़वा उपखण्ड में पीवणा सांपों का आतंक बढ़ गया है।

रेगिस्तान में पाए जाने वाला पीवणा सांप सेड़वा के दुधाणी भीलों की ढाणी के
एक परिवार के लिए जी का जंजाल बन गया है। पिछले 36 दिन से पीवणा सांप के कारण दहशत में जी रहे परिवार का दावा है कि पीवणा सांप उनके परिवार के सदस्यों को अब तब 19 बार शिकार कर चुका है।


कई सपेरों से करवाई तलाश

सेड़वा के दुधाणी भीलों की ढाणी के बखताराम भील बताते हैं कि महज 36 दिन में परिवार के सदस्य 19 बार पीवणा सांप का शिकार बने हैं, गनीमत है कि पीवणा सांप कम जहरीला होता है। इसलिए सभी सही सलामत हैं।
कई बार सपेरों को लाकर सांप की तलाश करवाई। चार दिन पहले ही एक सांप को मारा है। इसके भी सांपों का हमला जारी है।

बखताराम की बहू बची ना पोता

शनिवार को जिला प्रशासन को समस्या से अवगत करवाने बाड़मेर आए बखताराम ने बताया कि उनकी पुत्रवधू, पत्नी और पोता समेत कई लोग
पीवणा सांप की चपेट में आ चुके हैं। समस्या के कारण आर्थिक मानसिक और शारीरिक तौर पर परिवार खासा परेशान हो रहा है। अब जिला प्रशासन ने समस्या का कोई समाधान नहीं करवाया तो परिवार के सामूहिक रूप से आत्महत्या का कदम उठाने को मजबूर होगा।

Recommended