बीकानेर में टिड्डी दल का फसलों पर हमला

  • 5 years ago
राववाला (बीकानेर)। बीकानेर में टिड्डी दल ने फसलों पर हमला बोल दिया है। कोलायत. नोखड़ा, जगतसिंहपुरा, हिराई, छतरगढ़, खाजूवाला, कोलायत सहित कई क्षेत्रों में ये दल फसलों को चट करने आ गए हैं। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बज्जू में टिड्डी रोकथाम नियंत्रण कक्ष स्थापित किया। शुक्रवार सुबह ही रणजीतपुरा, राववाला, गज्जेवाला, खैरूवाला क्षेत्र में चार टीमें तैनात कीं। कई किलोमीटर क्षेत्र में स्प्रे कर के टिड्डियों को मार गिराया। भयानक टिड्डियों का दल होने के कारण क्षेत्र में अलग-अगल दिशा में फैल गया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान क्षेत्र से शनिवार को तीसरे दिन भी टिड्डियों का दल आने का क्रम जारी रहा। प्रशासन इन्हें मार गिराने में लगा रहा। वहीं किसान पीपे व थाली बजाकर इन्हें भगाने में लगे हैं। 

Recommended