UNHRC में India ने फिर उड़ाईं Pakistan की धज्जियां, कहा- अपने गिरेबां में झांके | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Indian diplomat and First Secretary in the Permanent Mission of India in Geneva Mini Devi Kumam on Friday lambasted Pakistan for ‘misrepresenting facts’ over Kashmir issue.Exercising the ‘Right of Reply’ by India against the statements made by Pakistan at 42nd UNHRC session, the Indian diplomat asserted, “We will advise Pakistan to accept the reality that Article 370 is entirely an internal matter of India. All Pakistan’s hysterical statements with false, fabricated narratives are not going to change this fact.”

भारत ने यूएनएचसीआर के 42वें सत्र में पाकिस्तान की एक बार फिर से कश्मीर के मुद्दे पर धज्जियां उड़ा दीं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) में शुक्रवार को भारत की प्रतिनिधि कुमाम मिनी देवी ने सभा के सामने पाक के सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में मानवाधिकार हनन के मामले उठाए। कुमाम मिनी देवी ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि पाकिस्तान तथ्यों और झूठे बयानों के आधार पर गलत व्याख्या करता है। वह हमारे मामले में दखल देने की जगह अपने गिरेबां में झांके।

#UNHRC #KumamMiniDevi #Geneva #Article370
Recommended